तमंचे के साथ सोशल मीडिया में युवकों का वीडियो प्रसारित
Kausambi News - जिले के युवा वैध और अवैध असलहों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो में कुछ युवक सड़क पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक के हाथ में तमंचा है। पुलिस ने...
सख्ती के बावजूद जिले के युवा वैध-अवैध असलहों संग फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस पर नजर पड़ते ही पुलिस अधिकारी गंभीर हो गए हैं। सीओ सिटी ने मंझनपुर इंस्पेक्टर को जांच कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। गुरुवार को वायरल वीडियो मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़ेसर गांव निवासी युवकों का बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि छह से सात युवक सड़क पर घूम रहे हैं। इनमें से एक के हाथ में तमंचा है। युवकों ने ऐसा करते हुए खुदा गवाह मूवी के गाने ‘हो कोई गुलाम चाहे बादशाह, इश्क के बगैर जिंदगी गुनाह पर रील बनाई है। रील इंटरनेट मीडया में वायरल हुई तो पुलिस अधिकारियों का माथा ठनक गया। सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह का कहना है कि मंझनपुर इंस्पेक्टर को साइबर सेल की मदद लेकर जांच कर दोषी युवकों की गिरफ्तारी करने का आदेश दे दिया गया है। वहीं, कोतवाल संजय तिवारी का कहना है कि आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।