युवती को दबंग भेज रहा अश्लील फोटो
Kausambi News - ससुरालियों को भेजकर रिश्ता बिगाड़ने पर आमादा युवक मंझनपुर, संवाददाता चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक युवती की शादी हो जाने के बाद भी परेशान कर रहा

चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक युवती की शादी हो जाने के बाद भी उसे परेशान कर रहा है। युवती को वह मोबाइल पर अश्लील फोटो भेज रहा है। इससे युवती परेशान है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने चरवा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 25 फरवरी को की। शादी के बाद से ही एक युवक उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो भेज रहा है। उसकी बेटी की फोटो युवक ने अपने मोबाइल की डीपी में लगा रखी है। इतना ही नहीं युवती के ससुरालियों को भी अश्लील फोटो आदि भेज रहा है। इससे उसकी बेटी परेशान है। युवक की हरकतों से उसकी बेटी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सचिन यादव पुत्र हरिशंकर यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच शुरू होते ही आरोपी के होश उड़ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।