Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीYoung Woman Assaulted at Fair in Sarai Akil Infant Thrown on Road

मेला देखने गई युवती से छेड़खानी, विरोध पर बेटे को फेंका

सरायअकिल बाजार में एक युवती के साथ छेड़खानी हुई, जब वह मेला देखने आई थी। विरोध करने पर आरोपी ने उसके गोद में रहे बच्चे को सड़क पर फेंक दिया और फिर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 Oct 2024 04:43 PM
share Share

सरायअकिल बाजार में शनिवार को मेला देखने के दौरान देर रात एक युवती से बाजार के ही युवक ने छेड़खानी की। युवती ने विरोध किया तो उसकी गोद में रहे मासूम को उठाकर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने मायके से शनिवार की रात करीब 11 बजे सरायअकिल का मेला देखने के लिए आई थी। इसी दौरान वह पोस्ट ऑफिस वाली गली में पहुंची। वहां बाजार का विनय सोनार उसके पीछे लग गया। युवती ने विरोध किया तो उसकी गोद में रहे मासूम बच्चे को आरोपी ने खींचकर सड़क पर फेंक दिया। युवती के शोर मचाने पर उसके परिवार के लोग आ गए। उधर विनय ने अपने भाई शिव सोनार व साथी अमन अग्रहरि को बुला लिया। तीनों ने युवती और उसके भाई के साथ मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें