Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीYoung Man Missing After Usury Harassment in Pipri Village

साहूकार के खौफ से युवक संदिग्ध दशा में लापता, शिकायत

पिपरी थाने के मोहम्मदपुर गांव के युवक फरदीन अहमद को साहूकार की प्रताड़ना से परेशान होकर संदिग्ध दशा में लापता हो गया है। उसके पिता ने एसडीएम से साहूकार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। फरदीन को 92 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 19 Oct 2024 05:44 PM
share Share

पिपरी थाने के मोहम्मदपुर गांव निवासी युवक साहूकार की प्रताड़ना से आजिज आकर संदिग्ध दशा में लापता हो गया। पीड़ित पिता ने शनिवार को मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से करते हुए आरोपी साहूकार के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसडीएम ने एसओ पिपरी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मोहम्मदपुर गांव निवासी इरशाद अहमद ई-रिक्शा चलाता है। उसने बताया कि उसके बेटे फरदीन अहमद को प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत मीरापुर निवासी साहूकार ने तीस प्रतिशत ब्याज पर 92 हजार रुपया दिया था। रकम की वापसी न करने पर वह फरदीन के साथ आए दिन मारपीट करता था। कुछ दिनों पहले पूरामुफ्ती थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था। समझौते के तहत इरशाद को छह महीने में 85 हजार रुपया साहूकार को देना था। समझौते के बाद साहूकार को बीस हजार रुपया दिया। घर की माली हालत ठीक न होने पर वह निर्धारित समय में रुपया नहीं दे पाया। साहूकार के भय से फरदीन एक सप्ताह पहले घर से संदिग्ध दशा में लापता हो गया। आरोप है कि गुरुवार को उसने इरशाद को रास्ते में रोककर गाली गलौज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें