दुर्घटना में घायल बुलेट सवार की थमी सांस
Kausambi News - टेवां स्थित पुलिस लाइन के समीप ई-रिक्शा से भिड़ने के बाद बुलेट सवार अमित कुमार की देर रात मौत हो गई। 25 वर्षीय अमित हाल ही में कुवैत से घर आया था। सिर पर हेलमेट न पहनने के कारण उसे गंभीर चोटें आई थीं।...
टेवां स्थित पुलिस लाइन के समीप गुरुवार दोपहर ई-रिक्शा से भिड़कर घायल बुलेट सवार युवक ने देर रात दम तोड़ दिया। उसे मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर (टेनशाह आलमाबाद) गांव का 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्व. ओम प्रकाश लोधी कुवैत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बीते कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। गुरुवार को किसी काम से मंझनपुर गया था। दोपहर लौटते समय टेवां स्थित पुलिस लाइन के समीप उसकी बुलेट ई-रिक्शा से भिड़ गई थी। सिर पर हेलमेट नहीं लगाए होने के कारण हादसे में उसे गंभीर चोटें आई थीं। मेडिकल कॉलेज से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया था। हालांकि, परिजनों ने मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां देर रात युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।