युवक पर दुष्कर्म का आरोप, दी तहरीर
Kausambi News - सरायअकिल थाने के एक गांव में एक युवक ने महिला को बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया। अब वह उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता है और विरोध करने पर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी...

सरायअकिल थाने के एक गांव का युवक महिला को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोप है कि अब वह व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता है। विरोध करने पर वह ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने मंगलवार को थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। इलाके एक गांव की महिला के मुताबिक उसका पड़ोसी युवक एक साल पहले पति के न रहने पर उसने बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल में फसा लिया। आरोप है कि उसने दोनो बच्चों को अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर मांग में सिंदूर भर कर पत्नी की तरह रखने का वादा कर कई बार दुष्कर्म भी किया है।
अब वह वाट्सएप अश्लील तस्वीर और मैसेज भेजता रहता है। विरोध करने पर ब्लैकमेल कर रिश्तेदारी में बदनाम कर रहा है। पीड़िता ने मंगलवार को थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।