Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीWorld Toilet Day Launch of Our Toilet Our Pride Campaign in District

हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान का जिले में हुआ शुभारम्भ

वल्र्ड टायलेट-डे के अवसर पर 'हमारा शौचालय, हमारा सम्मान' अभियान की शुरुआत की गई। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शौचालयों के प्रयोग और मरम्मत के लिए स्वच्छता समिति को निर्देश दिए। यह अभियान 19 नवम्बर से 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 19 Nov 2024 10:44 PM
share Share

वल्र्ड टायलेट-डे के मौके पर मंगलवार को हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान की शुरुआत जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक व सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत, रंगाई-पुताई के साथ शुरू हुई। बैठक में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शौचालयों के प्रयोग, मरम्मत आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश स्वच्छता समिति के जिम्मेदारों को दिया। मंगलवार को वल्र्ड टायलेट-डे की शुरुआत पंचायती राज विभाग द्वारा डीएम के साथ बैठक से की गई। बैठक में डीएम ने 19 नवम्बर से दस दिसम्बर तक चलने वाले अभियान के दौरान शौचालयों के प्रयोग करने के प्रति लोगों को प्रेरित करने, पात्र लाभार्थियों को शौचालय मुहैया कराने, साफ-सफाई रखने आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। दूसरी ओर पंचायती राज विभाग ने वल्र्ड टायलेट-डे की शुरुआत विकास खंड मंझनपुर व मूरतगंज में सामुदायिक शौचालयों की रंगाई-पुताई से किया। डीपीआरओ एके सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालयों के प्रयोग, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत व पात्र लाभार्थियों को शौचालय मुहैया कराने की प्रक्रिया पर जोर रहेगा। बैठक में डीपीएम सुजीत शुक्ल समेत स्वच्छता समिति से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें