पीएम आवास के लिए महिला ने डीएम से लगाई गुहार
Kausambi News - मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 की महिला कौशिल्या देवी ने डीएम को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की है। उनका मकान जर्जर है और वह पॉलीथीन डालकर रह रही हैं। डीएम ने उनकी...
मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 निवासी महिला ने डीएम को पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की है। महिला का कहना है कि उसका मकान जर्जर हो गया है। वह पॉलीथीन डालकर किसी तरह जीवन बसर कर रही है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पात्रता की जांच कराकर आवास के बाबत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। वार्ड नंबर 25 संत रविदास नगर (नेम का पुरवा) की कौशिल्या देवी पत्नी छेदीलाल ने बताया कि वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिजनों का भरण पोषण करती है। उसका मकान काफी जर्जर हो गया है। बारिश के दौरान उसे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। पॉलीथीन डालकर वह परिजनों के साथ रह रही है। बताया कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है। अधिक ठंड पड़ने पर उसे और उसके परिवार को दिक्कत होगी। महिला ने डीएम से मांग की है कि उसकी पात्रता की जांच कराकर उसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।