Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWoman Requests Housing Under PM Awas Yojana Due to Dilapidated Home

पीएम आवास के लिए महिला ने डीएम से लगाई गुहार

Kausambi News - मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 की महिला कौशिल्या देवी ने डीएम को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की है। उनका मकान जर्जर है और वह पॉलीथीन डालकर रह रही हैं। डीएम ने उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 28 Nov 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 निवासी महिला ने डीएम को पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की है। महिला का कहना है कि उसका मकान जर्जर हो गया है। वह पॉलीथीन डालकर किसी तरह जीवन बसर कर रही है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पात्रता की जांच कराकर आवास के बाबत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। वार्ड नंबर 25 संत रविदास नगर (नेम का पुरवा) की कौशिल्या देवी पत्नी छेदीलाल ने बताया कि वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिजनों का भरण पोषण करती है। उसका मकान काफी जर्जर हो गया है। बारिश के दौरान उसे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। पॉलीथीन डालकर वह परिजनों के साथ रह रही है। बताया कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है। अधिक ठंड पड़ने पर उसे और उसके परिवार को दिक्कत होगी। महिला ने डीएम से मांग की है कि उसकी पात्रता की जांच कराकर उसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें