कड़ी धूप में गश खाकर गिरी जाम में फंसी स्कूटी सवार महिला
नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला स्कूटी सवार जाम में फंसकर बेहोश हो गई। पुलिस ने उसे पानी का छीटा मारकर होश में लाया। भीषण गर्मी और ट्रेनों के कारण जाम में फंसे लोग परेशान...
नगर पालिका परिषद भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को जाम में फंसी स्कूटी सवार महिला कड़ी धूप में गश खाकर गिर गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भरवारी चौकी पुलिस ने महिला को पानी का छीटा मारकर होश में लगाया। कुछ देर बाद महिला ठीक होकर घर चली गई। पूर्वाह्न कई ट्रेनों के आने-जाने से रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर भीषण जाम लग गया था। इससे राहगीर, नौकरी पेशा सहित स्थानीय दुकानदार काफी देर तक फंसे रहे। नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे फाटक बंद होने से रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलता नहीं दिख रहा है। रेलवे क्रॉसिंग को नो ई-रिक्शा जोन घोषित होने करने के बाद भी ई-रिक्शा चालक रेलवे फाटक के आसपास खड़े देखे जा रहे हैं। सोमवार को तकरीबन 10 बजे रेलवे फाटक ट्रेनों के गुजरने को लेकर घंटों बंद रहा। इस दौरान जाम व भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे। जाम में फंसी स्कूटी सवार महिला अचानक से गिरकर बेहोश हो गई। महिला के सड़क पर गिरते ही जाम के बीच अफरा-तफरी मच गयी। बैंक ड्यूटी पर जा रहे भरवारी चौकी के सिपाहियों ने महिला को भीड़ से उठवाकर अलग बैठया और पानी का छीटा मारकर उसे होश में लाया। महिला ने अपना नाम शकुंतला निवासी प्रयागराज बताया और कहा कि वह अकेले ही स्कूटी से मंझनपुर किसी काम से जा रही थी। महिला के होश में आने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। उधर ट्रेनों के गुजरने के बाद रेलवे फाटक खुला तो धीरे-धीरे जाम खत्म हुआ। इसके बाद जाम में फंसे लोगों व स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।