पुलिस पर मकान खाली कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप
भरवारी कस्बे की शकीला ने 21 सितंबर को इसहाक उल्ला से डेढ़ लाख में मकान खरीदा। घर में रहने के बाद विक्रेता ने पैसे वापस मांगे और पुलिस से धमकी दी। शकीला ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेजकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 1 Oct 2024 11:26 PM
Share
भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार की शकीला पत्नी इम्तियाज अहमद के अनुसार 21 सितंबर को उसने मोहल्ले के इसहाक उल्ला उर्फ सन्नन से डेढ़ लाख रुपए में एक मकान खरीदा था। उसी घर में बिजली का कनेक्शन लेने के बाद परिवार संग रहने लगी। शनिवार को विक्रेता इसहाक उसके घर पहुंचा और पैसे वापस लेकर घर लौटाने को कहा। रविवार को वह चौकी के तीन सिपाहियों के साथ फिर घर पहुंचा। आरोप है कि तीनों सिपाहियों ने गाली-गलौच कर घर जल्दी खाली नहीं करने पर धमकी दी। पीड़ित महिला ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, एडीजी समेत पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।