दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

करारी कस्बे में विवाहिता वर्षा चौरसिया को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पति और चार अन्य पर दहेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 15 Sep 2024 03:36 PM
share Share

करारी कस्बे में विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। इससे पहले उसकी बेरहमी से पिटाई का भी आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद गांव निवासी घनश्याम ने अपनी बेटी वर्षा चौरसिया की शादी करारी कस्बे के किंग नगर मोहल्ले में विनोद चौरसिया से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर 22 अगस्त को पीटकर घर से निकाल दिया। मायके वालों ने समझौते का प्रयास किया। बात नहीं बनने पर दो दिन पहले पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर संदीपन घाट पुलिस ने आरोपी पति विनोद, देवर सनोज, ननद डिंपी, ससुर जग्गीलाल व सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें