क्रय केंद्रों पर 2425 रुपये कुंतल होगी गेहूं की खरीद
Kausambi News - मंझनपुर में शासन के निर्देशानुसार, रबी की प्रमुख फसल गेहूं की खरीद 1 मार्च से सरकारी क्रय केन्द्रों पर शुरू होगी। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। किसानों...
मंझनपुर, संवाददाता। शासन के निर्देशानुसार रबी की प्रमुख फसल गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर किसानों से करने के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा हो गई है। जिले में गेहूं क्रय करने के लिए खोले जाने वाले सभी केंद्रों पर एक मार्च से तौल शुरू करा दी जाएगी। इसे लेकर गेहूं खरीद के नोडल अफसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार गोंड ने निर्देश जारी कर दिया है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जिले में एक मार्च से गेहूं की खरीद सरकारी क्रय केन्द्रों पर प्रारम्भ करा दी जायेगी। यह खरीद 15 जून तक अनवरत रूप से चलेगी। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। गेहूं विक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि धान खरीद वर्ष 2024-25 में धान विक्रय करने वाले कृषकों को नया पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। केवल नवीनीकरण के पश्चात वह अपना गेहूं विक्रय कर सकेंगे। कृषक पंजीकरण ओटीपी आधारित है। कृषकों को उनके द्वारा पंजीकरण प्रपत्र में दर्ज मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगी, जिसे भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा पोर्टल पर मैप्ड एवं सक्रिय होना आवश्यक है। गेहूं का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार सीडेड बैंक खाते में करने की व्यवस्था है। कृषक के स्वयं क्रय केन्द्र पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में वह अपने पारिवारिक सदस्य को पंजीकरण प्रपत्र में नामिनी नामित कर सकता है। कृषक बन्धु गेहूं के विक्रय के लिए अपना पंजीकरण तत्काल कराये, ताकि समय से उनके पंजीकरण का सत्यापन हो सकें और उपज के विक्रय एवं भुगतान में कोई समस्या उत्पन्न न हों। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए कृषक बन्धु वर्तमान में संचालित धान क्रय केन्द्रों तथा समस्त मंडियों के अतिरिक्त सम्बन्धित विकास खण्ड के विपणन निरीक्षक अथवा तहसील में तैनात क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौशाम्बी कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।