जिले को पूरी ऊर्जा के साथ निपुण बनाने का काम करें एआरपी
Kausambi News - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में नव चयनित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 24 एआरपी ने कार्यभार ग्रहण किया। प्राचार्य निधि शुक्ला ने एआरपी को उनके कार्य दायित्व और...

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में जिले के नव चयनित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का स्वागत निधि शुक्ला प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डायट कौशांबी एवं बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से डायट के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ नव चयनित एआरपी को माल्यार्पण एवं रोली लगाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष परिचय सत्र के माध्यम से डायट प्रवक्ता एवं एआरपी ने पारस्परिक संवाद स्थापित किया। वर्तमान समय में नव चयनित 30 एआरपी के सापेक्ष 24 ने कार्यभार ग्रहण किया है। डायट प्राचार्य निधि शुक्ला द्वारा नव चयनित एआरपी को उनके कार्य दायित्व एवं विद्यालयों में किस प्रकार सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना है इस बारे में विशेष जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिले को नई टीम से अनंत एवं अपार उम्मीदें हैं। विभाग सभी एआरपी के सहयोग से जिले को निपुण बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त एआरपी को निर्देशित करते हुए अवगत कराया कि एआरपी का पद महत्वपूर्ण है। आप अपनी अकादमिक गुणवत्ता को जिले के विद्यालयों तक पहुंचाते हुए विद्यालयों के शिक्षकों की गुणवत्ता से भी सीख सकते हैं। धर्मनाथ डीसी प्रशिक्षण द्वारा प्रेरणा सपोर्टिव ऐप एवं निपुण लक्ष्य ऐप के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में डायट के समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहकर सहयोगात्मक पर्यवेक्षक के बारे में बताया। इस मौके पर समस्त एआरपी द्वारा विश्वास दिलाया गया कि वह सभी संपूर्ण ऊर्जा के साथ जिले को निपुण बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।