जलभराव से कारोबारी परेशान, आक्रोश
कौशाम्बी ब्लाक क्षेत्र के अवाना आलमपुर चौराहा में नाली न होने की वजह से पानी भरा रहता है। जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। वहीं स्थानीय कारोबारी भी इससे परेशान हैं। कारोबारियों...
कौशाम्बी ब्लाक क्षेत्र के अवाना आलमपुर चौराहा में नाली न होने की वजह से पानी भरा रहता है। जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। वहीं स्थानीय कारोबारी भी इससे परेशान हैं। कारोबारियों ने बीडीओ से नाली बनवाने की मांग की है।
अवाना आलमपुर चौराहा में नाली न होने के कारण बारिश का पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से होकर लोग गुजरते हैं। आवागमन में लोगों को दिक्कत हो रही है। चौराहे के दुकान भी इससे परेशान हैं। कारोबारी रामनेवाज प्रजापति, प्रदीप मौर्य, बब्लू, गोरेलाल आदि का कहना है कि नाली न होने की वजह से जल निकासी की समस्या बनी है। कई बार स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में मामला लाया गया, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे हे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी गांव आते हैं। चौराहे में बैठते हैं और घूमकर चले जाते हैं, लेकिन जल निकासी का प्रबंध नहीं कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।