पाइप लाइन न स्टैंड पोस्ट ठीक, पानी की बर्बादी
Kausambi News - विकास खंड सिराथू के सेलरहा गांव में हर घर नल से जल योजना में पाइपलाइन लीक होने के कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। स्टैंड पोस्ट में टोटी न होने से पानी बर्बाद हो रहा है, जिससे जलभराव और कीचड़...

विकास खंड सिराथू के सेलरहा गांव में हर घर नल से जल योजना में समस्याओं का अम्बार खड़ा कर दिया है। पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने से लोगों के घरों में तो पानी पहुंच ही नहीं रहा है आम रास्तों में जलभराव की समस्या अलग खड़ी हो गई है। कार्यदाई संस्था द्वारा बनाए गए स्टैंड पोस्ट में टोली न लगाये जाने से सात माह से जगह-जगह व्यर्थ में पानी बह रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांव की सड़कों में लीकेज होने से लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर लोगों के घरों में पानी पहुंचने से लोगों को योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विकास खंड सिराथू के सेलरहा गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना ने गांव की गलियों, आम रास्तों की शक्ल बिगाड़ कर रख दिया है। बिछाई गई नई पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज व बगैर टोटी के खड़े स्टैंड पोस्ट से बह रहा पानी ग्रामीणों की परेशानी सबब बन गया है। जिम्मेदार हैं कि समस्या को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं। सेलरहा के ग्रामीणों को नल से स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया। निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा नहीं रहा। कार्यदायी संस्था ने गांव की प्रत्येक गली व रास्तों को खोदकर पाइप लाइन बिछाने का काम किया। इतना ही नहीं मोहल्लवार बगैर टोटी के स्टैंड पोस्ट भी लगाए गए। सात माह पहले कार्यदायी संस्था द्वारा खोदे गए गांव के रास्तों की मरम्मत कराए बगैर व स्टैंड पोस्ट में टोटी लगाए बगैर जलापूर्ति शुरू कर दी गई। जलापूर्ति शुरू होते ही बिछाई गई पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हो गया और स्टैंडपोस्ट से पानी व्यर्थ में बहने लगा। लीकेज व स्टैंड पोस्ट से व्यर्थ में बह रहे पानी के चलते लोगों के घरों में पानी ही नहीं पहुंच रहा है। दूसरी ओर लीकेज से घरों के सामने के रास्ते कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं। इससे ग्रामीणों को हर घर नल से जल योजना का लाभ तो मिल ही नहीं है दरवाजे पर कीचड़ व रास्ता खराब होने की समस्या अलग खड़ी हो गई है। मामले की शिकायत ग्राम प्रधान ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से किया पर आज तक कार्यदाई संस्था पर शिकंजा नहीं कसा जा सका। समस्या का निराकरण न होने से ग्रामीणों का हाल बेहाल है। जिम्मेदार हैं कि सात माह से जगह-जगह जलभराव, कीचड़ व खराब हुए रास्तों की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं। समस्या को लेकर एक्सईएन जलनिगम कार्यालय में प्रदर्शन पाइप लाइन में लीकेज से खराब हुए रास्तों व स्टैंडपोस्ट में टोटी न होने जगह-जगह हो रहे जलभराव को लेकर ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत किया। निराकरण न होने पर मंगलवार को ग्रामीण मंझनपुर स्थित एक्सईएन जलनिगम कार्यालय पहुंचे। एक घंटे तक धूप में खड़े रहकर एक्सईएन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद ग्रामीणों से मिलने पहुंचे एक्सईएन जलनिगम जयपाल सिंह ने ग्रामीणों को समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए जेई को फोन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। जलजीवन मिशन अन्तर्गत गांव में बिछाई पाइप लाइन से ग्रामीणों का कनेक्शन नहीं किया गया। स्टैंड पोस्ट में टोटी नहीं लगाई गई। इससे पाइप लाइन बिछाने को खोदे गए गांव के आम रास्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। डीएम से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। लवलेश कुमार, ग्राम प्रधान सेलरहा पाइप लाइन बिछाने के लिए कार्यदाई संस्था ने रास्तों को खोद दिया है। इसके बाद उनकी मरम्मत नहीं कराई गई। लीकेज के पानी से आम रास्ते कीचड़ में बदल चुके हैं। यह समस्या सात माह से चली आ रही है कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राजकुमार, ग्रामीण पाइप लाइन लीकेज व बगैर टोटी के लगे स्टैंड पोस्ट से प्रतिदिन व्यर्थ में पानी बह रहा है। बह रहे पानी से गांव में जगह-जगह जलभराव हो गया है। कुछ लोगों को छोड़ किसी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिम्मेदार हैं कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर संजीदा नहीं हैं। प्रमोद कुमार, ग्रामीण पाइप लाइन लीकेज व स्टैंड पोस्ट से बह रहे पानी से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इससे गांव में जलजनित बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से किया पर कोई हल नहीं निकल सका है। मंजय सरोज, ग्रामीण स्टैंड पोस्ट व लीकेज में बह रहे पानी के चलते लोगों के घरों में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे योजना का लाभ तो लोगों को नहीं मिल पा रहा है उल्टें दरवाजे पर कीचड़ व जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। कमल किशोर, ग्रामीण पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए रास्तों के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। लीकेज से हुए कीचड़ ने लोगों की समस्या को और बढ़ा दिया है। जिम्मेदार हैं कि समस्या को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं। वीरेंद्र सिंह, ग्रामीण हर घर नल से जल योजना का लाभ तो ग्रामीणों को तनिक भी नहीं मिल सका है पर समस्या जरूर खड़ी हो गई है। पाइप लाइन में लीकेज होने से ग्रामीणों को घर आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो लोग दुपहिया से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। सुशील कुमार, ग्रामीण हर घर नल से जल योजना ग्रामीणों के लिए वरदान की जगह अभिशाफ बन गई है। लोगों के घरों में पाइप लाइन से पानी तो पहुंच ही नहीं रहा है दरवाजे के सामने रास्ते भी साफ-सुथरे नहीं हैं। लोगों को कीचड़युक्त रास्तों से होकर घर आना-जाना पड़ता है। शिवचंद राजपूत, ग्रामीण नई पाइप लाइन में लीकेज होना गम्भीर बात है। मामले में कार्यदाई संस्था से जवाब तलब किया जायेगा। इसके बाद भी खामियों को दूर नहीं किया गया तो सम्बंधित विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। अजीत कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।