पुलिस चौकी के अंदर दबंग ने युवक को पीटा, देखते रह गए पुलिस कर्मी
सरायअकिल थाने के तिल्हापुर चौकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को चौकी के अंदर पीटा जा रहा है। पुलिसकर्मी मौजूद होते हुए भी युवक को नहीं बचाते। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने सत्ता...
सरायअकिल थाने के तिल्हापुर चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में एक दबंग युवक चौकी के अंदर एक युवक को पीटता हुआ नजर आ रहा। यही नहीं पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वह युवक को घसीट कर पीट रहा है। लेकिन, कोई उसे रोकने की कोशिश नहीं करता है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। सरायअकिल थाने के चकपिन्हा गांव निवासी मेंहदी अली राजपूत ने मिन्हाजपुर में निराश्रितों मानसिक रोगियों के निशुल्क सेवा और उपचार के वन अम्ब्रेला चैरिटेबल नाम से एक संस्था खोल रखी है। 21 अक्तूबर को पुरखास चौराहे पर किसी बात को लेकर उसका पुरखास गांव निवासी अंसार अहमद से विवाद हो गया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में मेंहदी अली राजपूत ने चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी तिल्हापुर लेकर पहुंची। इस दौरान चौकी के अंदर मेंहदी अली राजपूत ने हाई प्रोफाइल ड्रामा किया। संचालक के दबाव में आकर पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर दी थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संचालक युवक को चौकी के अंदर घसीट कर पीट रहा है। वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जिस पर कुछ लोग तो कानून-व्यवस्था पर ही सवाल उठा रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
सत्ता के दबाव में पुलिस पर पीड़ित के खिलाफ ही कार्रवाई करने का आरोप
बताया जा रहा है कि इस मारपीट की वजह सिर्फ इतनी थी कि चौराहे पर नशे में धुत होकर वर्ग विशेष के लोगों को गाली देने पर अंसार ने मना किया था। इसी बात पर संचालक ने उसके साथ गाली-गलौच कर चौराहे पर ही उसकी पिटाई कर दी थी। इतना ही नहीं, सत्ता के दबाव में लाचार पुलिस चौकी के अंदर पीड़ित को बचाने की बजाय उसका वीडियो बनाती रही। पीड़ित ने सत्ता के दबाव में पुलिस पर खुद के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
संचालक पर मानव अंग की तस्करी करने का लग चुका है आरोप
पुरखास निवासी अंसार अहमद पुत्र इस्लाम अहमद ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मिन्हाजपुर गांव के बाहर जंगल में मनोरोगियों के इलाज के लिए वन अंब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट (मुक्त मानसिक दिब्यांग आश्रय स्थल) का संचालन तकरीबन पिछले सात आठ सालों से किया जा रहा है। वह पांच साल पहले वहां काम करता था। उसका आरोप है कि संस्था का संचालक मेहंदी अली राजपूत मनोरोगियों की हत्या कर मानव अंगों की तस्करी करता है और शव को परिसर में ही गड्ढा खोद कर जमीन के नीचे दफन कर देता है। उसने दावा किया है कि मनोरोगी की हत्या के बाद जहां शव दफन किया है। वह अपने एक साथी के साथ उस जगह को चिन्हित करा सकता है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने चायल सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी को मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
-----------
इनका कहना है
वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सरायअकिल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।