डीहा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने से पहले बच्चे परिसर में लगाते हैं झाडू
सरकारी स्कूल में प्राथमिक कक्षा के बच्चों द्वारा झाड़ू लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शीर्ष कोर्ट ने बच्चों से काम कराने पर रोक लगाई है, फिर भी शिक्षक ऐसा कर रहे हैं। ग्रामीणों का...
सरकारी स्कूल में प्राथमिक कक्षा के बच्चों द्वारा झाड़ू लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। देश की शीर्ष कोर्ट ने भले ही सरकारी स्कूलों में बच्चों से काम कराने पर रोक लगा दी हो। उसके बाद भी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बच्चों से झाड़ू लगवाने से बाज नहीं आ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजा जाता है, न कि सफाई करने के लिए। शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी हिना सिद्दीकी ने बताया कि अभी वह अवकाश पर हैं। छुट्टी से लौटने के बाद मामले की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।