भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, आठ जख्मी
संदीपनघाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा में दीवार निर्माण को लेकर पंकज और प्रदीप के बीच विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज...
संदीपनघाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा निवासी पंकज ने बताया कि उसकी दीवार के बगल में पड़ोसी प्रदीप कुमार शुक्रवार को अपनी दीवार खड़ी करा रहा था। दीवार तिरछी होने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। इनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में प्रदीप की ओर से उसका भाई राजेश और पिता अशर्फी लाल समेत तीन का सिर फट गया। वहीं, पंकज की तरफ से पिता शुकरूलाल, भाई राकेश, राजेश और भयाहू पुष्पा देवी समेत पांच लोगों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को पीएचसी मूरतगंज भेजा। जहां शुकरू की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।