Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash Over Old Rivalry in Karari Family Attacked

घर में घुसकर भाई-बहन समेत तीन को पीटा

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर उखैया में पड़ोसी दबंगों के साथ पुरानी रंजिश के कारण नीरज कुमार के परिवार पर हमला हुआ। बुधवार शाम को गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने घर में घुसकर नीरज के बेटे, बेटी और भतीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 20 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर उखैया (भिखियापुर) निवासी नीरज कुमार पुत्र मिठाई लाल ने बताया कि पड़ोसी दबंगों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर बुधवार की शाम वह दरवाजे के सामने खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर घर में घुसकर बेटे संदीप, बेटी पूनम और भतीजे कुलदीप की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। घायलों को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि आरोपी शारदा प्रसाद, उसके बेटे भोला, कल्लू व गंगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनकी तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें