Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash in Durgapur Village Over Old Dispute Leads to Injuries and Police Intervention

दबंगई करने आए युवकों को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा

Kausambi News - पिपरी के दुर्गापुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष से दो युवक गांव पहुंचे और ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। दोनों को चोटें आईं और पुलिस ने उन्हें हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 13 Nov 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

चायल, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी के दुर्गापुर गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दो युवक एक पक्ष से लड़ने के लिए गांव पहुंचे। इनकी दबंगई से नाराज ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुर्गापुर निवासी शिव प्रसाद चतुर्वेदी पुत्र दशरथ प्रसाद चतुर्वेदी किसानी करते हैं। उसने बताया कि पड़ोसी के साथ उसका पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी उसके पास पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने पड़ोसी गांव फरीदपुर और अमवां गांव के अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। वह दोनों वहां पहुंचकर झगड़ा करने लगे। ग्रामीणों को बाहरी लोगों के आने की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इससे दोनों को काफी चोटें आईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को चौकी ले गई। जबकि पड़ोसी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें