Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Attack on Mother-Son Duo in Sewatha Village Bombs and Gunfire

दबंगों ने मां-बेटे पर किया बम से हमला,चार घायल, विरोध में जाम

Kausambi News - पिपरी थाने के सेंवथा गांव में दबंग भाइयों ने मां-बेटे पर बम से हमला कर दिया। हमले के दौरान फायरिंग भी की गई। ग्रामीणों ने विरोध में पुरखास-तिल्हापुर मोड़ मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 21 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
 दबंगों ने मां-बेटे पर किया बम से हमला,चार घायल, विरोध में जाम

पिपरी थाने के सेंवथा गांव के समीप शुक्रवार दोपहर दबंग भाइयों ने साथियों संग मिलकर मां-बेटे पर बम से हमला कर दिया। दबंगों ने तमंचे से भी फायरिंग की। जान बचाकर मां-बेटे ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरखास-तिल्हापुर मोड़ मार्ग को जाम कर दिया। इससे बड़ी संख्या में वाहन और राहगीर घंटों जाम में फंसकर परेशान हुए। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सेंवथा गांव निवासी राजेश यादव पुत्र खुद्दी लाल शादी-विवाह समारोह में दाल पीसने का काम करता है। गुरुवार शाम वह नेवादा स्थित एक गेस्ट हाउस में दाल पीसने की मशीन लेकर जा रहा था। इसी दौरान गांव के बाहर ईंट भट्ठे के समीप रास्ते में ओवरटेक को लेकर पड़ोसी गांव फरीदपुर निवासी बाइक सवार दबंग भाई गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई के बाद राजेश से आठ हजार रुपया भी छीन लिया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर दबंग भाई अपने पिता और साथियों के साथ कार और बाइक से राजेश के घर पहुंचे। हमलावर गाली गलौच करते हुए राजेश के घर पर बम से हमला कर दिया। दबंगों ने चार बम और तमंचे से फायर कर उनपर जानलेवा हमला किया। लोगों के अनुसार तीन बम फट गया जबकि एक मिस हो गया। इसके अलावा कई राउंड तमंचे से भी फायर किया गया। बम से हमले में राजेश, रमावती, मोहन और नीरज घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने तिल्हापुर मोड़-पुरखास मार्ग जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सरायअकिल और पिपरी थाना पिपरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

-------------------

पैर पकड़वाने के बाद भी दबंगों ने किया बम और तमंचे से हमला

सेंवथा गांव निवासी राजेश यादव ने बताया कि गुरुवार को हुए ओवरटेक करने के विवाद को लेकर दबंगों ने उसे जमकर पीटा था। आरोप है कि पिटाई के बाद उससे माफी मंगवाते हुए अपना पैर भी पकड़वाया था। इसके बाद भी शुक्रवार को हमलावर बम और तमंचे से लैस होकर उसके घर पहुंचकर हमला कर दिया।

तीन घंटे तक चले जाम में वाहनों के पहिए हुए जाम

तिल्हापुर मोड़-पुरखास मार्ग पर शुक्रवार दोपहर हुए बम और तमंचे से हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बालू से लोड वाहन भी दोनों तरफ जाम में फंस गए। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। तीन घंटे के बाद पुलिस के मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हो सका।

लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शिवचरन राम, इंस्पेक्टर पिपरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें