ब्लैक आउट पर बिफरे ग्रामीण, घेरा उपकेंद्र
कमासिन गांव के ग्रामीणों ने दो हफ्ते से गायब बिजली को लेकर सैनी विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। बिजली की आपूर्ति ठप होने से लगभग 150 उपभोक्ता परेशान थे। अवर अभियंता...
पखवाड़े भर से गायब बिजली को लेकर कमासिन गांव के ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सैनी विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद दूसरी लाइन से सप्लाई चालू करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। नरसिंहपुर कछुआ (सैनी) विद्युत उपकेंद्र के कमासिन गांव की अंडरपास केबल पखवाड़े भर पहले जल गई थी। इससे गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। उमसभरी गर्मी व बारिश के मौसम में बिजली न मिलने से ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा था। लगभग 150 उपभोक्ता परेशान थे। इतना ही नहीं, बिजली न होने पर लोगों को पेयजल के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत उपकेंद्र के जिम्मेदारों से कई बार की गई। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी से खफा ग्रामीण शुक्रवार को बिफर पड़े। उन्होंने उपकेंद्र का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। अवर अभियंता अजय कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। जेई ने बताया कि दूसरी लाइन से सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही ग्रामीणों को बिजली मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।