Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीVillagers Protest for New Ration Shop Allocation in Manjhanpur

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांगी खाद्यान की दुकान

रक्सौली गांव के ग्रामीणों ने मंझनपुर तहसील में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर नई दुकान की मांग की। वर्तमान में राशन की दुकान तीन किलोमीटर दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 28 Oct 2024 07:52 PM
share Share

मंझनपुर, संवाददाता सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कराने के लिए सोमवार को रक्सौली गांव के ग्रामीणों ने मंझनपुर तहसील में प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देकर नई दुकान का चयन कराने की मांग की। एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सरसवां विकास खंड क्षेत्र के रक्सौली गांव के कोटेदार प्रमोद कुमार जायसवाल ने महीनेभर पहले स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र दे दिया था। अब राशन की दुकान तीन किलोमीटर दूर अंधावां में संबद्ध कर दी है। वहां जाने में कार्डधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार राशन मिल भी नहीं पाता है। गांव वालों ने बताया कि इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। इसी से नाराज गांव के इरफान अहमद, मीना देवी, हरीलाल, धीरेंद्र कुमार, कैलाश, अखिलेश, रामसंवारे आदि ने मंझनपुर तहसील में प्रदर्शन किया। एसडीएम आकाश सिंह का कहना है कि जल्द ही खाद्यान की दुकान के चयन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें