सैदनपुर के कोटेदार पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन न देने का आरोप
सदर ब्लॉक के सैदनपुर गांव के कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कोटेदार राशन देने में आनाकानी करता है और अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं देता। डीएम ने जांच का...
सदर ब्लॉक के सैदनपुर गांव के कार्ड धारकों ने बुधवार को कोटेदार के विरुद्ध कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को शिकायती पत्र लेकर आरोप लगाया कि अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार उन्हें राशन नहीं दे रहा है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएम को दिये गए शिकायती पत्र में कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार दबंग किस्म का है। वह राशन लेने जाने वाले कार्ड धारकों से मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है। इसके बाद दूसरे दिन राशन लेने की बात कहकर लौटा देता है। दोबारा जाने पर यह कहकर लौटा देता है कि उनके हिस्से का राशन अभी तक आया ही नहीं है। यह भी आरोप लगाया कि जब राशन दिया जाता है तो प्रत्येक कार्ड धारक को दो किलो कम तौला जाता है। डीएम को बताया कि अभी तक नवम्बर माह का राशन वितरित नहीं किया गया है। मांग करने पर वह कार्डधारकों से अभद्रता करने पर उतारू हो जाता है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायत करने वालों में जयकरन, पप्पू, मनोज कुमार, राम भवन, शांती मौर्य, नथिया, सुषमा देवी, रानी देवी समेत दर्जनों कार्ड धारक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।