लेखपाल के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, एसडीएम से शिकायत
तहसील चायल के तिल्हापुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने लेखपाल पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बुधवार को...
तहसील चायल के तिल्हापुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने लेखपाल पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बुधवार को तीन साल से गांव में जमे लेखपाल की शिकायत एसडीएम से करते हुए गांव से हटाने की मांग की है। एसडीएम ने ग्रामीणों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
तिल्हापुर गांव के शिवाकांत तिवारी, अर्जुन प्रसाद, कौशलपति, नन्हे मिश्र, विनय, शक्ति मिश्रा, सुनील कुमार, दिवाकर सिंह, अखंड प्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह, विजय, परमानंद और शिव प्रसाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन साल से लेखपाल तैनात है। इतना समय बीतने के बाद भी उसका स्थानांतरण नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह आय, जाति और निवास आदि प्रमाण पत्र की रिपोर्ट बिना रिश्वत लिए नहीं लगाता है। रिश्वत न देने पर वह आवेदन को निरस्त कर देता है। विरासत सम्बंधी आवेदन में भी मनमानी तरीके से धन की उगाही करता है। रिश्वत लेने के बाद ही पात्र और अपात्र की श्रेणी बनाता है। बुधवार को ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसडीएम ज्योति मौर्य ने मामले की जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।