Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsVigilance and Electricity Department Conduct Raids on Electricity Theft in Daranagar and Myohra

दारानगर और म्योहरा में विजलेंस का छापा

Kausambi News - दारानगर और म्योहरा में विजलेंस और विद्युत विभाग ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान आठ लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। टीम ने 70 घरों की जांच की, मीटर बदले और कुछ कनेक्शनों को घरेलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
दारानगर और म्योहरा में विजलेंस का छापा

दारानगर विद्युत उपकेंद्र के दारानगर व म्योहरा में शनिवार को विजलेंस एवं विद्युत विभाग की की टम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान आठ लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराते हुए कई घरों का लोड बढ़ाया और खराब मीटर को मौके पर बदलवाया। टीम की संयुक्त छापेमारी से दोनो गांवों में दिनभर हड़कम्प रहा। शनिवार को विजलेंस टीम प्रभारी जगन्नाथ की अगुवाई में विद्युत उपकेंद्र दारानगर की टीम ने दारानगर व म्योहरा गांव में संयुक्त रूप से छापेमारी किया। इस दौरान टीम द्वारा लगभग 70 घरों व दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई एवं पांच घर में मीटर लगाए गए।

इतना ही नहीं टीम द्वारा आठ घरों की क्षमतावृद्धि करते हुए चार कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया। जेई राजपथ रजक ने चेकिंग के दौरान लोगों क़ो विद्युत चोरी न करने को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि घरों में जितनी बिजली की आवश्यकता है उतनी ही जलाएं फालतू बिजली जलाकर बर्बाद ना करें। छापेमारी करने वाली टीम में विजिलेंस टीम प्रभारी जगन्नाथ, विजिलेंस जेई राजेंद्र कुमार, एसडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह एवं जेई राजपथ रजक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें