भाभी की जीत के जश्न मना रहे लेखपाल का वीडियो वायरल
विकास खंड चायल के कमालपुर गांव में एक लेखपाल अब गांव का प्रधानी भी संभालेगा। ग्राम प्रधान के लिए जीत हासिल की भाभी के जीत की खुशी में लेखपाल ने...
चायल। हिन्दुस्तान संवाद
विकास खंड चायल के कमालपुर गांव में एक लेखपाल अब गांव का प्रधानी भी संभालेगा। ग्राम प्रधान के लिए जीत हासिल की भाभी के जीत की खुशी में लेखपाल ने सरकारी नियमों को ताक पर रख खुद ही माला पहन कर पूरे गांव में घूम कर जीत का जश्न मनाया। लेखपाल के इस हरकत की करतूत सोशल मीडिया में जब वायरल हुई तो राजस्व महकमें में हलचल मच गई है। गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाई की मांग किया है।
चायल विकास खंड के कमालपुर तालुका जलालपुर शाना निवासी लेखपाल इन दिनों मंझनपुर तहसील के एक गांव में तैनात है। पिछले दिनों हुये पंचायत चुनाव में लेखपाल ने अपनी भाभी के नाम से ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वह सरकारी नियमों को ताक पर रख कर गांव में चुनावी गतिविधियों में शामिल हुआ। गांव के लोगों की माने तो लेखपाल मतदान वाले दिन बूथ पर एजेंट बन कर बूथ पर तैनात रहा। मतगणना के दौरान वह मतगणना कर्मी बनकर खुद के बूथ की मतगणना कराई। भाभी के नाम से चुनाव जीतने के बाद वह जीत के जश्न में इस कदर मदहोश हो गया कि उसे सरकारी नियमों का कोई होश नहीं रहा। गांव पहुंचने पर उसके समर्थकों ने लेखपाल को ही ग्राम प्रधान समझा और माला पहनाकर पूरे गांव घूम घूम कर जीत का जश्न मनाया। लेखपाल के इस हरकत की फोटो और वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल होने लगी तो अधिकारी हरकत में आ गए। ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ कार्यवाई के लिए अधिकारियों से शिकायत किया है। मामले में मंझनपुर एसडीएम राजेश चंद्र ने कहा कि किसी भी चुनाव में सरकारी कर्मचारी को चुनाव की गतिविधियों में शामिल होने का कोई अधिकार नहीं है। यदि लेखपाल ने ऐसी कोई हरकत किया है तो जांच कराकर उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।