भरवारी दशहरे में धूमधाम से निकला रामदल, जगह-जगह हुआ स्वागत
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार में शनिवार की रात दशहरे मेले का आयोजन हुआ। रामदल ने हनुमान निकेतन मंदिर से शुरू होकर नगर में भ्रमण किया। हनुमान जी की सैकड़ों वर्ष पुरानी चौकी मुख्य आकर्षण रही।...
नगर पालिका परिषद भरवारी पुरानी बाजार दशहरे मेले में शनिवार की रात आकर्षक रामदल निकला, रामदल पुरानी बाज़ार स्थित हनुमान निकेतन मंदिर प्रांगण से निकलकर नगर में घूमा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। रामदल में आकर्षण का प्रमुख केंद्र सैकड़ो वर्ष पुरानी हनुमान जी चौकी रही। भरवारी पुरानी बाजार दशहरे मेले के पहले दिन पूरे नगर में रामदल का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद रामदल मेहता रोड़ स्थित रावण मैदान पहुंचा जहां राम-रावण के बीच युद्ध हुआ। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रावण का वध करने के बाद अयोध्या लौटे तो चहुंओर खुशियां छा गई। जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा। कलाकारों का मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। रामदल में सैकड़ो वर्ष पुरानी हनुमान जी की चौकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। नगर के लोगों ने जगह-जगह रोककर पूजा अर्चना की। रामलीला मैदान से राम-लक्ष्मण, सीता, हनुमान की मनमोहक झांकी निकली गयी। राम दल देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाजार की महिलाएं व युवतियां छतों पर चढ़कर रामदल की झांकी देखती नजर आईं। रात भर भक्ति गीतों से समूचा कस्बा सराबोर रहा। रामदल में मुख्य रूप से रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीतू केसरवानी, महामंत्री उपांसु केसरवानी, कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी, मेला संयोजक सुभाष गुप्ता, सभासद शंकर लाल केसरवानी, पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले, पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलाश चंद्र केसरवानी, व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि, संतोष सोनी, अमित वर्मा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, अतिन केसरवानी, जगदीश शिवहरे सहित नगर के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस के आलाधिकारी देर रात तक सुरक्षा का जायता लेते नजर आये।
मनमोहक झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध
भरवारी पुरानी बाजार के दशहरें मेले में शनिवार की रात झांकियों का सिलसिला शुरू हुआ। दुधिया रोशनी नहाई कस्बे की सड़कें जगमगा रही थीं। प्रमुख चौराहों पर डीजे कम्पटीशन के साथ डांस मुकाबले का आयोजन किया गया। युवाओं की टोली रात भर थिरकती रही। दशहरा मेले में बच्चों द्वारा शिव तांडव व राधा-कृष्ण के साथ हनुमान की मनमोहक झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।