Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीVibrant Durga Idol Immersion Celebrated in Sarai Akil with Police Presence

बेरुई तालाब में विसर्जित हुई सरायअकिल में स्थापित दुर्गा प्रतिमाएं

नगर पंचायत सरायअकिल में दशहरा मेला के बाद सोमवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से हुआ। भक्तजन डीजे की धुन पर थिरकते हुए विसर्जन स्थल पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में मूर्तियों को राम लीला मैदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 Oct 2024 11:06 PM
share Share

नगर पंचायत सरायअकिल के विभिन्न मोहल्लों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन दशहरा मेला सम्पन्न होने के बाद सोमवार को धूमधाम से किया गया। इस दौरान नगर के महिला-पुरुष भक्त डीजे की धुन पर थिरकते व गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे। इस दौरान एएसपी, सीओ चायल, थानाध्यक्ष सरायअकिल समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सरायअकिल में दशहरा मेला सकुशल सम्पन्न होने के बाद सोमवार की सुबह पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को राम लीला मैदान में एकत्रित किया गया। इसके बाद एक साथ सभी मूर्तियों को लेकर भक्तगण चावल मंडी होते हुए सब्जी मंडी एवं फ़क़ीराबाद से होते हुए पटेल चौराहा पहुंचे। इस दौरान मौजूद लोगों ने डीजे की धुन पर खूब डांस किया। मूर्तियों को ले समय जगह-जगह लटक रहे विद्युत तारो को देख आपूर्ति कटवा दी गई थी। मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों की सुरक्षा को लेकर एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही। मूर्तियों का विसर्जन बेरुई स्थित तालाब में धूमधाम से किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें