बेरुई तालाब में विसर्जित हुई सरायअकिल में स्थापित दुर्गा प्रतिमाएं
नगर पंचायत सरायअकिल में दशहरा मेला के बाद सोमवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से हुआ। भक्तजन डीजे की धुन पर थिरकते हुए विसर्जन स्थल पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में मूर्तियों को राम लीला मैदान...
नगर पंचायत सरायअकिल के विभिन्न मोहल्लों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन दशहरा मेला सम्पन्न होने के बाद सोमवार को धूमधाम से किया गया। इस दौरान नगर के महिला-पुरुष भक्त डीजे की धुन पर थिरकते व गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे। इस दौरान एएसपी, सीओ चायल, थानाध्यक्ष सरायअकिल समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सरायअकिल में दशहरा मेला सकुशल सम्पन्न होने के बाद सोमवार की सुबह पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को राम लीला मैदान में एकत्रित किया गया। इसके बाद एक साथ सभी मूर्तियों को लेकर भक्तगण चावल मंडी होते हुए सब्जी मंडी एवं फ़क़ीराबाद से होते हुए पटेल चौराहा पहुंचे। इस दौरान मौजूद लोगों ने डीजे की धुन पर खूब डांस किया। मूर्तियों को ले समय जगह-जगह लटक रहे विद्युत तारो को देख आपूर्ति कटवा दी गई थी। मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों की सुरक्षा को लेकर एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही। मूर्तियों का विसर्जन बेरुई स्थित तालाब में धूमधाम से किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।