Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsUttar Pradesh Asha Workers Union Presents 11 Demands to ADM for Better Recognition and Compensation

न्यूनतम वेतन दिये जाने को लेकर आशाओं डायट मैदान में की बैठक

Kausambi News - उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन ने शुक्रवार को सभी आशा कर्मियों की बैठक आयोजित की। उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा, जिसमें मानदेय की मांग और विभिन्न कार्यों की अनुतोष राशियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 10 Jan 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को जिलेभर की आशाएं डायट मैदान में एकत्रित हुई। बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम अरुण कुमार गोंड को सौंपा। एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में आशाओं ने मांग किया कि उन्हें दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बजाय मानदेय के रूप में दिया जाय। गोल्डन कार्ड व दस्तक, वेलनेस सेंटर में योगदान समेत विभिन्न कार्यों की अनुतोष राशियों का भुगतान अविलम्ब किया जाय। 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुरूप संगिनी और आशा कर्मियों को राज्य स्वास्थ्य कर्मी के रूप में मान्यता दी जाय। 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुसार सभी को कर्मचारी भविष्य निधि से जोड़ा जाय। 2015 से अब तक सेवा के दौरान दुर्घटनाओं और अन्य कारणों से जान गंवाने वाली आशा व आशा संगिनियों के आश्रितों को 20 लाख मुआवजा दिया जाय। इसके अलावा प्रोत्साहन राशि का पुनर्निर्धारण किया जाय। एडीएम ने मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में रेखा मौर्य, शांती देवी, अभिलाषा देवी, गीतांजलि यादव, अंजू, क्षमावती, मनीषा, राजरानी, ललिता देवी, आशा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें