Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीUP-Cop App Launched to Ease Access to Case Copies But Issues Persist in Kaushambi
यूपी-कॉप पर नहीं प्रदर्शित होती एफआईआर
मुकदमे की नकल पाने के लिए वादी को थाने नहीं जाना पड़े, इसके लिए यूपी-कॉप एप लांच किया गया है। लेकिन कौशाम्बी में थानों पर मनमानी हो रही है। शनिवार को दर्ज मामलों की कॉपी रविवार दोपहर तक यूपी-कॉप पोर्टल...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 17 Nov 2024 06:48 PM
Share
मुकदमे की नकल हासिल करने के लिए वादी को थाने का चक्कर नहीं काटना पड़े, इसके लिए यूपी-कॉप एप लांच किया गया है। थानों के मुंशियों की जिम्मेदारी है कि वह दर्ज मुकदमों की कॉपी इस पोर्टल पर अपलोड कर दें, लेकिन कौशाम्बी के थानों पर मनमानी की जा रही है। शनिवार को चरवा, महेवाघाट और कोखराज थाने पर अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे। रविवार को दोपहर तक यह यूपी-कॉप पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।