Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsUniform Distribution for Sanitation Workers in Bharwari on New Year

हाड़कंपाऊ ठंड में वर्दी पाकर खिले सफाई कर्मचारियों के चेहरें

Kausambi News - नव वर्ष के अवसर पर भरवारी नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों को गर्म वर्दी का वितरण किया गया। नगर अध्यक्ष कविता पासी और अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने कर्मचारियों को 260 शीतकालीन ट्रैकशूट, रेडियम जैकेट,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 1 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नव वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को वर्दी वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष कविता पासी व अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने गर्म वर्दी का वितरण किया। कड़ाके की ठंड में गर्म वर्दी मिलने पर कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे।

स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत निकाय में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों, सफाई नायकों, ड्राइवरों, शीतकालीन अलाव में लगे कर्मचारीगणों को प्रकाश व्यवस्था में लगे कार्मिकों को, कचरा प्रबंधन केंद्र (एम आर एफ) में लगे कार्मिकों को, कान्हा गौशाला के कार्मिकों को हैंडपंप, लीकेज मरम्मत के कार्मिकों को 260 शीतकालीन ट्रैकशूट, रेडियम जैकेट/वर्दी, मास्क, ग्लब्स, जूते वितरित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अब सर्दियों में सफाई कर्मचारियों को काम करने में कोई दिक्कत नही होगी। कार्यक्रम में लेखा लिपिक बबलू गौतम, सभासद मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्ना, सभासद शंकर लाल केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी सहित तमाम वार्ड के सभासद सहित नगर पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें