Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीUjjwala Yojana Free Refill for Beneficiaries Gas Cylinders Announced

उज्वला योजना के लाभार्थियों का मुफ्त रिफिल होगा दो सिलेंडर

उज्ज्वला योजना के तहत, लाभार्थियों को दो गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल दिए जाएंगे। यह लाभ अक्टूबर से दिसंबर और फिर जनवरी से मार्च के बीच चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा। पहले सिलेंडर की कीमत लाभार्थी को चुकानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 Oct 2024 12:06 AM
share Share

उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पाने वाले लाभार्थियों के दो गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल किये जायेंगे। इसका लाभ कनेक्शनधारकों को प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसम्बर व द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च के बीच दिया जायेगा। जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने बताया कि शासन द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का दो गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर तक व द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च तक कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी को पहले सिलेंडर निर्धारित मूल्य पर भरवाना होगा। इसके बाद सिलेंडर का पैसा उसके गैस सब्सिडी वाले खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा भेजा जायेगा। इतना ही नहीं उन्होंने सम्बंधित ऑयल कम्पनियों को इसका गांव-गांव प्रसार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें