पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार सुबह बेकाबू बाइ पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर जुटे...
कसेंदा। हिन्दुस्तान संवाद
पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार सुबह बेकाबू बाइ पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने मामले की सूचना एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी चायल मे भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
करारी कोतवाली इलाके के ढोकसहा गांव निवासी बाबादीन किसान हैं। उनका 25 वर्षीय बेटा खन्ना अपने साथी गुड्डू के साथ बाइक से शनिवार सुबह प्रयागराज जा रहा था। पिपरी कोतवाली के कसेंदा स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया और मामले की जानकारी एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।