ट्रक चालक को चाकू से गोदकर मार डाला

डाक पार्सल ट्रक के चालक को फतेहपुर के खागा में विवाद होने पर सहायक चालक ने चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल चालक आरोपी के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 13 April 2021 11:12 PM
share Share

अजुहा। हिन्दुस्तान संवाद

डाक पार्सल ट्रक के चालक को फतेहपुर के खागा में विवाद होने पर सहायक चालक ने चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल चालक आरोपी के साथ ही ट्रक चलाकर अजुहा के एक निजी अस्पताल पहुंचा। चालक की हालत देखकर उसने इलाज नहीं किया और एंबुलेंस बुला ली। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया। चालक के भाई ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच सैनी कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है।

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के तेलमास निवासी इरशाद (45) पुत्र शाहिद खान डाक पार्सल गाड़ी का चालक था। इरशाद के साथ डाक पार्सल गाड़ी में सहायक चालक राजा पुत्र फिदा हुसैन निवासी भोगनी, घाटमपुर, फतेहपुर भी चलता था। मध्यप्रदेश के इंदौर से दोनों डाक पार्सल गाड़ी लेकर बिहार के पटना जा रहे थे। मंगलवार की भोर में ट्रक लेकर दोनों फतेहपुर के खागा पहुंचे। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे आक्रोशित राजा ने इरशाद के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इरशाद ने इसकी जानकारी अपने छोटे भाई जफर को फोन कर दी। बताया कि उसको राजू ने चाकू मार दिया है। इरशाद की हालत गंभीर थी। इसके बाद राजा अपनी गलती मानने लगा। इरशाद राजा के साथ ट्रक लेकर टोल प्लाजा पार कर सैनी कोतवाली के अजुहा के एक अस्पताल पहुंचा। ट्रक से नीचे उतरते ही इरशाद गिरकर बेहोश हो गया। राजा भागकर निजी अस्पताल के अंदर गया। कम्पाउंडर शुभम को लेकर वह बाहर आया। खून से लथपथ चालक को देखकर शुभम ने इलाज से इंकार कर दिया और एंबुलेंस को सूचना दी। अजुहा के तमाम नागरिक भी वहां जुट गए थे। एंबुलेंस से इरशाद को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। दोपहर को इरशाद का भाई जफर अपने रिश्तेदारों के साथ आया। मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। एफआईआर फतेहपुर में दर्ज होगी या सैनी में इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। एएसपी समर बहादुर का कहना है कि चालक के साथ फतेहपुर के खागा में घटना हुई है। इलाज के दौरान जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हुई है। छोटे भाई ने तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक चालक ने घटना अंजाम दिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें