सैलून की दुकान में घुसा ट्रक, हादसा टला
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र में लाटपुर गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक सैलून की दुकान में घुस गया। इस घटना में दुकान को नुकसान हुआ, लेकिन ट्रक पलटा नहीं। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। लगभग 600 गैस...
कोखराज थाना क्षेत्र के लाटपुर गांव के समीप गुरुवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सैलून की दुकान में घुस गया। इससे गुमटीनुमा दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि ट्रक पलटा नहीं। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की प्रयागराज स्थित गोदाम से करीब 600 सिलेंडर लादकर गुरुवार सुबह ट्रक कोखराज एजेंसी जा रहा था। लाटपुर के समीप अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटीनुमा सैलून की दुकान में घुस गया। इस दौरान ट्रक चालक राम दुलारे ने कूदकर जान बचाई। घटना के तकरीबन चार घंटे बाद क्रेन से ट्रक को सड़क पर लाया गया। सैलून संचालक ने बताया कि उसका लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।