डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला गंभीर
Kausambi News - रविवार को एयरपोर्ट थाने के कादिलपुर गांव के पास डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। डंपर चालक मौके...

एयरपोर्ट थाने के कादिलपुर गांव के समीप रविवार दोपहर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया। प्रयागराज जनपद के धूमनगंज निवासी मोहम्मद जैद पुत्र तुफैल अहमद रविवार को अपनी मां दरक्शा बेगम के साथ बाइक से अपने ननिहाल सरायअकिल के पुरखास गांव जा रहा था। एयरपोर्ट के कादिलपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। उसका सिर फट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया। घटना की जानकारी के बाद घायल महिला के परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।