राम जेठ मलानी के निधन पर मौन रख दी श्रद्धांजलि
चायल तहसील में देश के जाने-माने अधिवक्ता राम जेठ मलानी के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा...
चायल तहसील में देश के जाने-माने अधिवक्ता राम जेठ मलानी के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा की। अधिवक्ताओं ने बताया कि राम जेठ मलानी ने देश के महत्वपूर्ण केस लड़े हैं। वह बेबाक दलील रखते थे। राज्यसभा सदस्य भी थे। सदन में भी वह बेकाब टिप्पणी के लिए जाने जाते थे। कहा कि उनके निधन से देश को महत्वपूर्ण क्षति हुई है। पूरा देश शोक में है। मृतक की आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद अधिक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। इस मौके पर अध्यक्ष मान सिंह, महामंत्री सगीर अहमद, सुखलाल यादव, धर्मराज ओझा, राकेश पाल, राधेमोहन, मंजीत सिंह, सुरेश कुमार, बांकेलाल पाल, घनश्याम कुमार, शिखर कुमार, अजय कुमार पांडेय, देवशरण, सुरेंद्र कुमार यादव आदि अधिवक्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।