Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTribute March for Victims of Pahalgam Terror Attack Community Stands United

हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

Kausambi News - पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कौशाम्बी खास क्षेत्र में श्रद्धांजलि दी गई। समाजसेवी संजय शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला और दिवंगतों के लिए मौन रखा। ग्राम प्रधान राम सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को रविवार को कौशाम्बी खास क्षेत्र के अवाना आलमपुर में श्रद्धांजलि दी गई। समाजसेवी संजय शुक्ला की अगुवाई में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने स्थानीय चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अवाना आलमपुर के ग्राम प्रधान राम सिंह प्रजापति ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें भारत अब और नहीं झेलेगा। पूरा भरोस है कि भारतीय सेना जल्द ही दुश्मन देश को सबक सिखाएगी। ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पाकिस्तानियों की आने वाली पीढ़ियां भी उसे याद रखेंगी। समाजसेवी संजय शुक्ला ने कहा कि देशवासियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने वाले आतंकी कभी अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे। शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इस अवसर पर बजरंग मौर्य, चंद्र नारायण, कौशिक अग्रहरि, शुभम केसवानी, विकाश अग्रहरि, दिग्विजय सिंह, शिवम सिंह, संतोष सरोज, शारदा प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें