Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTransformer Failure Leaves Manouri Village Without Power for a Week

सप्ताहभर बाद भी जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला

Kausambi News - मनौरी के चकबादशाहपुर गांव में एक सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर जल गया है, जिससे ग्रामीणों को बिजली और पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने 72 घंटे के भीतर जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने का आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 17 Jan 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on

विद्युत उपकेंद्र मनौरी के चकबादशाहपुर गांव का ट्रांसफॉर्मर सप्ताह भर से जला हुआ है। गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल के संकट से भी जूझना पड़ रहा है। सप्ताहभर बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। मनौरी उपकेंद्र के चरवा फीडर के चकबादशाहपुर गांव में सप्ताह भर पहले 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। गांव के रामलखन, रामभवन, महावीर, रविशंकर, गंगादीन, हनुमान प्रसाद ने बताया कि मजरा राजा का पूरा में तकरीबन 50 घरों के लोग बिजली के साथ पेयजल के संकट से भी जूझ रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। यह हालत तब है जबकि, शासन ने गांवों में जला ट्रांसफॉर्मर 72 घंटे में बदलने का फरमान जारी किया है। लेकिन, शासन के इस निर्देश का विभाग के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं है। उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत टोल फ्री नम्बर के अलावा अवर अभियंता से भी की है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। अधिशासी अभियंता हरिराम का कहना है कि अवर अभियंता को ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करवाने का निर्देश दे दिया गया है। जल्द ही दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें