सर्वेक्षणकर्ताओं एवं बीडीओ को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
Kausambi News - गुरुवार को मंझनपुर ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना 'ग्रामीण' के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 155 सर्वेक्षणकर्ताओं और बीडीओ को...
मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को मंझनपुर ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ‘ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 155 सर्वेक्षणकर्ताओं एवं सभी बीडीओ को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सर्वेक्षणकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी सर्वेयर अपनी तैनाती की ग्राम पंचायतों एवं मजरों में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। किसी भी दशा में कोई पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। किसी को भी दबाव में आकर अपात्र लाभार्थियों का चयन नहीं करना है। पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सर्वे का कार्य किया जाये। यदि किसी अन्य के द्वारा धनराशि लिये जाने की सूचना या शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए खण्ड विकास अधिकारी एवं उच्च स्तर पर सूचित करें। उन्होने कहा कि सर्वेक्षण कार्य फरवरी 2025 तक प्रत्येक दशा में समाप्त किया जाना है। सभी सर्वेयर इस कार्य को संवेदनशीलता के साथ करेंगे। ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर लगवाकर सर्वे के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कराया जाय। जिससे अधिक से अधिक लोगों को सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी हो सके। उन्होने बताया कि अगले पांच साल तक इसी सर्वे के आधार पर लाभार्थियों को आवास दिया जायेगा। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण नवीन कुमार गुप्ता द्वारा आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 ऐप के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी। यह भी बताया कि इस बार भारत सरकार द्वारा दो तरह से सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है। पहला सर्वेयर द्वारा और दूसरा स्वयं लाभार्थी द्वारा। सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करें। सर्वेक्षण के दौरान पात्र परिवार, लाभार्थी के पास आधार, जाबकार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नम्बर होना अतिआवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीओ सुखराज बन्धु, उपाध्युक्त (श्रम रोजगार) मनोज कुमार वर्मा समेत सभी बीडीओ व सर्वेकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।