Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTrain Stops at Railway Crossing Due to Chain Pulling Incident at Bharwari Station

चेनपुलिंग से भरवारी स्टेशन पर 15 मिनट खड़ी रही महानंद एक्सप्रेस

Kausambi News - शनिवार की सुबह भरवारी रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन अचानक रुक गई जब किसी यात्री ने चैन पुलिंग कर दी। ट्रेन लगभग 15 मिनट तक रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी रही। आरपीएफ पुलिस ने चैन पुलिंग को ठीक किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
चेनपुलिंग से भरवारी स्टेशन पर 15 मिनट खड़ी रही महानंद एक्सप्रेस

शनिवार की सुबह भरवारी रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कम्प मच गया गया जब प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद चली ट्रेन तेज आवाज़ के साथ रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर पुन: रुक गयी। ट्रेन में बैठे यात्री अनहोनी के डर से इधर-उधर झांकने लगे। इस दौरान चैन पुलिंग की जानकारी होने पर ट्रेन में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने चैन पुलिंग को ठीक किया तो ट्रेन आगे की ओर निकल गई। भरवारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह अलीपुर द्वार से नई दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज था। ट्रेन तकरीबन 11:29 बजे भरवारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन में तमाम यात्री चढ़े-उतरे। इसी बीच महाकुम्भ स्नान को आये दिल्ली निवासी जसविंदर सिंह का परिवार भी भरवारी से ट्रेन में चढ़ ही रहा था कि ट्रेन चल दी। ट्रेन स्पीड में होने के चलते उनका एक साथी एक बैग के साथ प्लेटफार्म ही छूट गया। ट्रेन रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही उसमें मौजूद किसी व्यक्ति ने चैन पुलिंग कर दी। ट्रेन तेज आवाज़ के साथ रेलवे क्रासिंग पर जाकर रूक गयी। ट्रेन में बैठे यात्री अनहोनी के डर से ट्रेन रुकने पर इधर-उधर झांकने लगे और चैनपुलिंग की जानकारी होने पर राहत की सांस ली। ट्रेन रुकते ही छूटा साथी भी ट्रेन में बैठ गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने चैन पुलिंग को ठीक किया तो ट्रेन आगे की ओर बढ़ी। चैन पुलिंग के चलते तकरीबन 15 मिनट तक ट्रेन भरवारी रेलवे क्रासिंग पर खड़ी रही।

ट्रेन में चेन पुलिंग हुई थी। जिसे पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही ने ठीक कर दिया था। ट्रेन सकुशल आगे की ओर निकल गयी है। इस दौरान कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नही हुई है। यातायात पूरी तरह से समान्य रहा है।

सुरेंद्र पासवान, चौकी प्रभारी आरपीएफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें