Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीTragic Suicide of 15-Year-Old Student After Half-Yearly Exam in Ali Pur Jita Village

परीक्षा देकर लौटी छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता गांव में एक 15 वर्षीय छात्रा बबिता ने अर्धवार्षिक परीक्षा देने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। छात्रा का शव कमरे में लटका मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 19 Nov 2024 04:40 PM
share Share

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता गांव में मंगलवार दोपहर अर्धवार्षिक परीक्षा देकर स्कूल से घर लौटी छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। खुदकुशी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। अलीपुरजीता गांव की 15 वर्षीय बबिता पुत्री राजेश चौहान स्थानीय मानसिंह इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह वह अंग्रेजी विषय की अर्धवार्षिक परीक्षा देने स्कूल गई थी। दोपहर में घर लौटने के बाद कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर रस्सी के सहारे चुल्ले पर उसने फांसी लगा ली। आशंका होने पर दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे परिजनों ने छात्रा को फंदे पर लटकता देखा तो सभी चीख पड़े। परिवार वाले छात्रा को नीचे उतारकर समीप स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कड़ा धाम इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह का कहना है कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें