Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Incident Woman Poisoned Husband During Karva Chauth in Ismailpur

कौशाम्बी में करवाचौथ पर पत्नी ने पति को जहर देकर मार डाला

Kausambi News - नगर पंचायत दारानगर के इस्माइलपुर में एक महिला ने करवाचौथ पर पति को जहर दे दिया। माइक्रोनी खाने के बाद पति की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पत्नी सविता पर हत्या का आरोप है, और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 Oct 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत दारानगर-कड़ा धाम के लाल बहादुर शास्त्री नगर (इस्माइलपुर) की एक महिला ने रविवार रात करवाचौथ पर पति को जहर दे दिया। जहर मिली माइक्रोनी खाते ही युवक की हालत बिगड़ गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। लाल बहादुर शास्त्री नगर (इस्माइलपुर) निवासी 32 वर्षीय शैलेश सरोज पुत्र स्व. शिवलाल राजगीर था। परिजनों ने बताया कि गलत हरकतों को लेकर पत्नी से वह नाराज रहता था। आए दिन झगड़ा होता था। रविवार की दोपहर भी दोनों में विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी के बाद रात को पत्नी सविता ने माइक्रोनी में उसे जहर मिलाकर दे दिया। जहरीली माइक्रोनी खाते ही युवक की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन युवक को आननफानन इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां थोड़ी ही देर बाद मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई अखिलेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति को माइक्रोनी खिलाने के बाद महिला घर से भाग गई थी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें