आठवें दिन मिली रिटायर्ड फौजी के बेटे की लाश
Kausambi News - गंगा में डूबे रिटायर्ड फौजी जय जनार्दन मिश्र और उनके बेटे ऋषभ की लाश आठवें दिन मिली। घटना 6 जनवरी को हुई थी, जब पिता-पुत्र समेत चार लोग डूब गए थे। एक को सुरक्षित निकाला गया, जबकि जय कृष्ण की इलाज के...
कड़ा के बाजार घाट के सामने गंगा में समाए रिटायर्ड फौजी के बाद उसके इकलौते बेटे ऋषभ की लाश मंगलवार को आठवें दिन मिल गई। शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ऋषभ की मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छह जनवरी को दसवी संस्कार के दौरान पिता-पुत्र समेत चार लोग गंगा में डूब गए थे। एक को सुरक्षित बचा लिया गया था। लेकिन एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दारानगर निवासी मनमोहन मिश्र का दसवीं संस्कार करने के लिए जय जनार्दन मिश्र अपने परिवार के साथ छह जनवरी को प्रयागराज से दारानगर आए थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे रिटायर्ड फौजी जय जनार्दन मिश्र का इकलौता बेटा ऋषभ मिश्र गंगा नदी में नहाने के लिए कूदा, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। डूबने लगा तो पिता ने बचाने के लिए छलांग लगा दी। जय जनार्दन को डूबता देख उसे बचाने के लिए उनके बडे़ भाई जय कृष्ण बचाने के लिए में गंगा कूदे। इसके बाद जय कृष्ण का बेटा शिखरदीप मिश्र भी गंगा पिता व चाचा को बचाने के लिए उतर गया था। शिखर व उसके पिता जय कृष्ण को किसी तरह बाहर निकाला गया था। जय कृष्ण की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि अस्पताल से शिखर को घर भेज दिया गया था। इसके बाद गंगा नदी में जय जनार्दन मिश्र व उसके बेटे ऋषभ की तलाश शुरू हुई। छह दिन तक दोनों का पता नहीं चला। रविवार को जय जनार्दन की लाश मिली। आठवें दिन मंगलवार की सुबह चंपतपुर घाट के सामने ऋषभ का शव मिला। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ऋषभ की मां आद्या मिश्रा व तीनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केसरवानी ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।