चार दिन से लापता अधेड़ का शव मिला
Kausambi News - चरवा थाने के उदाथू गढ़वा गांव में ससुर खदेरी नदी के पास एक अधेड़ का शव मिला। मृतक द्वारिका प्रसाद (50) मानसिक रूप से विक्षिप्त था और परिजन उसकी खोज कर रहे थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के...

चरवा थाने के उदाथू गढ़वा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के समीप झाड़ियों में मंगलवार सुबह अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पिपरी थाने के नगर पंचायत चायल वार्ड नम्बर एक घूरी डीहा निवासी द्वारिका प्रसाद (50) पुत्र बाबू लाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। परिजन प्रयागराज में उसका इलाज करा रहे थे। शुक्रवार शाम को वह घर में किसी से बताए बिना निकल गया था। परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि मंगलवार सुबह चरवा थाने के उदाथू गढ़वा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के समीप झाड़ियों में द्वारिका प्रसाद का शव पड़ा मिला। नदी की तरफ गए लोगों ने शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि इनकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर शिवचरन राम का कहना है कि अधेड़ मानसिक रुप से विक्षिप्त था। कई दिनों से इधर ही घूम रहा था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।