पूर्व विधायक की भाभी की करंट की चपेट में आकर मौत
Kausambi News - कौशाम्बी जिले के बनी खास गांव में रविवार को एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। 59 वर्षीय जगरनिया देवी अपने खेत में खाद डालने गई थीं, जब उन्होंने कटीले तार को पार करते समय करंट की चपेट में आ गईं। घटना...
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बनी खास गांव निवासी एक महिला की रविवार दोपहर करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सुरक्षा के लिए खेत में बांधे गए कटीले तार में उतरे करंट से महिला की जान गई। मृतका रिश्ते में मंझनपुर के पूर्व विधायक लाल बहादुर की भाभी थीं। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। बनी खास गांव की 59 वर्षीय जगरनिया देवी पत्नी तीरथ दिवाकर गृहिणी थीं। रविवार की दोपहर वह अपने गेहूं के खेत में खाद छिड़कवाने गई थीं। लौटते वक्त पास स्थित खेत में सुरक्षा के लिए चारों ओर बंधे कटीले तार को पार करने लगीं। यह तार नजदीक लगे विद्युत खंभे के स्टे वायर से जुड़ा था। बारिश की वजह से स्टे वायर में करंट उतर आया था। इससे कटीले तार में भी करंट आ गया था। कटीले तार को पार करते वक्त करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो उनका शव पड़ा था। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर परिजनों समेत पूर्व विधायक लाल बहादुर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से घर वालों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। कौशाम्बी थानाध्यक्ष उर्मिला सिंह ने बताया कि परिवार ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।