ट्रेलर से कुचलकर अधेड़ की मौत, जमकर हंगामा
Kausambi News - दुर्गापुर गांव में साइकिल सवार ज्ञानेंद्र तिवारी की एक तेज रफ्तार ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। वे अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ...
पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के नजदीक नहर के समीप शनिवार दोपहर बेकाबू ट्रेलर से कुचलकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वह बालू के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी पीएम के लिए देर शाम तक शव नहीं उठने दिया। दुर्गापुर गांव निवासी 45 वर्षीय ज्ञानेंद्र तिवारी उर्फ कपिल देव महाराष्ट्र के गोंदिया में मकान बनवाकर परिवार समेत रहते थे। तीन महीने पहले उसके पिता छोटेलाल का निधन हो गया था। इसी के बाद से उनका पैतृक गांव आना-जाना बना हुआ था। पांच दिन पहले ही गांव आए थे। शनिवार की दोपहर साइकिल से कोई सामान लेने नेवादा बाजार जा रहे थे। गांव के बाहर नहर के समीप विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह साइकिल समेत गिर पड़े। इस दौरान ट्रेलर उनको कुचलते हुए गुजर गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने वहीं पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि प्रयागराज के निकटतम सैदपुर व नौढ़िया घाट पर आवंटित भू-खंड से हटकर अवैध खनन किया जाता है। गांव के रास्ते बालू की ओवरलोड गाड़ियां चलती हैं। इससे आए दिन हादसा होता रहता है। गुस्साए लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े थे। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम व दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस-प्रशासनिक अफसर देर शाम तक नाराज लोगों की मान-मनौव्वल करते रहे, लेकिन उन्होंने शव नहीं उठने दिया। इस संबंध में एसपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि कौशाम्बी में बालू का अवैध परिवहन नहीं हो रहा है। लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। अवैध खनन बंद कराने को भी पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम कार्रवाई करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।