Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Death of 35-Year-Old Due to TB Complications in Kaushambi
टीबी पीड़ित युवक की मौत, ठंड की आशंका
Kausambi News - कौशाम्बी के महिला गांव में 35 वर्षीय अनिल कुमार टीबी से पीड़ित थे। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ, लेकिन रात को उन्हें खून की उल्टी हुई और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों ने ठंड से मौत की...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 5 Jan 2025 10:58 PM
कौशाम्बी थाने के महिला गांव निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार टीबी से पीड़ित था। दो माह से प्रयागराज में रहकर इलाज करा रहा था। हालत में सुधार होने पर वह शनिवार शाम अपनी बुआ के गांव म्योहर स्थित कमरे में पत्नी के साथ आया। रात में उसे खून की उल्टी हुई और कुछ देर बाद मौत हो गई। परिजन शव लेकर महिला पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।