बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत, कोहराम
सरायअकिल में शादी का कार्ड बांटकर लौटते समय एक व्यक्ति की कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। 52 वर्षीय बब्बू केसरवानी की बेटी नैन्सी की शादी 2 दिसंबर को होनी थी। इस हादसे से परिवार में मातम...
सरायअकिल थाने के जयंतीपुर गांव के समीप बुधवार शाम बेटी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे व्यक्ति की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बगल में बैठे साथी को मामूली चोट आई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिपरी थाने के सेंवढ़ा गांव निवासी 52 बब्बू केसरवानी पुत्र दशरथ लाल केसरवानी की तिल्हापुर मोड़ पर किराने की दुकान है। दो दिसंबर को उनकी बड़ी बेटी नैन्सी की शादी है। बुधवार शाम बब्बू अपने साथी राकेश कुमार पुत्र मक्खन लाल निवासी मखऊपुर थाना पिपरी के साथ कार से बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए सरायअकिल गए थे। लौटते समय सरायअकिल के जयंतीपुर के समीप कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने कार के पीछे का दरवाजा तोड़कर किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। दोनों को प्रयागराज के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही देर के बाद बब्बू की मौत हो गई। जबकि राकेश कुमार को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शादी की तैयारियों की जगह पसरा मातम, बेटी-बेटों का रो-रोकर बुरा हाल
नैन्सी की शादी की तारीख तय होते ही घर-परिवार में खुशी का माहौल था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। किसी को क्या खबर थी कि बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ जाएगी। शादी वाले घर में खुशी की जगह मातम पसर गया। मृतक के तीनों बच्चे नैन्सी, तनु और बेटा सानू का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।